उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप चलती ट्रेन से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना आरपीएफ को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाकर घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। जानकारी के अनुसार प्रयागराज जानपद के उतराव थाना क्षेत्र के बलदियापुर गांव निवासी अरुण कुमार की 40 वर्षीय पत्नी नीलम राजस्थान से वापस प्रयागराज लौट रही थी। जब ट्रेन फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप पहुंची तभी चलती ट्रेन से गिरकर वह गम्भीर रूप से घायल हो गई।
हादसे की जानकारी आरपीएफ को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवान अवनीश कुमार ने घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही नीलम के पास मिली आईडी से घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही नीलम का भाई कमल पिता अमर फतेहपुर जिला अस्पताल पहुंच गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
