उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम ब्लॉक संसाधन केंद्र में विकास खण्ड के समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों को संयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया गया।उधर, टीचर्स सेल्फ सेल्फ केयर समिति की ओर से दुर्घटना सहायता के रूप में शिक्षकों के घर जाकर साठ हजार रुपए की सहायता राशि को शिक्षकों के परिवारों में वितरित की गई। संदर्भ दाता के रूप में प्रत्यूष कुमार मिश्रा सुधांशु कुमार हिमांशु कुमार एवं बृजेश सिंह ने विद्यालय प्रबंध समिति के गठन, अधिकार, कर्तव्य एवं दायित्व विद्यालयीय कार्य में विद्यालय प्रबंध समिति का सहयोग, शासन द्वारा भेजी जाने वाली धनराशि के उपयोग में उनकी भूमिका, बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करके शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने में उनका सहयोग आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने विद्यालय प्रबंध समिति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति की सक्रियता से विद्यालयों का संचालन सरल एवं प्रभावी हो सकता है।पठन-पाठन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में उनकी अहम भूमिका है। पढ़ने आए हुए नौनिहालों की शैक्षिक संप्रति में अपना योगदान अवश्य दें।बैठक में वक्ताओं ने संचारी रोगों के विषय में जानकारी दी। उनसे बचाव करने में प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका पर प्रकाश डाला।इस मौके पर एआरपी विनोद कुमार मिश्र, सत्येंद्र सिंह, अभय यादव, नर सिंह यादव आदि उपस्थित रहे। टीएससीटी ने दी आर्थिक मदद खागा टीचर्स सेल्फ केयर समिति ने निखिल कुमार मिश्रा प्राथमिक विद्यालय चक भयहरन शिक्षा क्षेत्र हथगाम को चालीस हजार रुपए एवं चंद्रकांत प्राथमिक विद्यालय लौकियापुर शिक्षा क्षेत्र विजयीपुर को बीस हजार रुपए की दुर्घटना सहायता राशि प्रदान की गई।इस मौके पर टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार साहू द्वारा व्यवस्था शुल्क के महत्व को बताते हुए कुल 60 हजार रुपए की राशि चेक द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर आशीष बाजपेई प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी, लाल सिंह राजपूत, प्रकाश शंकर मोदनवाल,लाल महेंद्र प्रताप सिंह, अमित कुमार, रजनीश यादव, राजेंद्र कुमार, ध्रुव सिंह, प्रभात गुप्ता, मुकेश मौर्य, निर्मल पाल, राम नारायण श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, दीपक मिश्रा, अंकित सचान, गजेंद्र सिंह, राहुल कुमार, राम केर यादव, विनोद कुमार, सपना पांडेय, सुरेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share