उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के समीप लखनऊ रोड पर अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटने से आंगनवाड़ी कार्यकत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज मोहल्ला निवासी चन्द्र कांत की 50 वर्षीय पत्नी जो हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शीर मवई गाँव मे आंगनवाड़ी पद पर कार्यरत है। आज लगभग तीन बजे के समीप ई-रिक्से पर सवार होकर घर लौट रही थी। जब रिक्सा कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के पास लखनऊ रोड पर पहुंचा तभी रिक्सा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रिक्से पर सवार हेमलता गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादशे कि सूचना परिजनों को हुई तो तुरन्त घटना स्थल पर पहुंच कर अपने वाहन से घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
