उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थानां क्षेत्र के कलाना गाँव में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान शिवानी (26 वर्ष) पत्नी विकास सैनी निवासी कलाना के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार शिवानी ने दो दिन पूर्व कथित रूप से कीटनाशक पी लिया था। जिसके बाद उसका इलाज चल रहा था। परिजनों के अनुसार चिकित्सकों द्वारा जवाब दे देने के बाद पति विकास उसे गाँव ले आया था। जहाँ घरेलू स्तर पर उपचार जारी था। मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे शिवानी की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना पाकर पहुँचे मृतिका के भाई इंद्रजीत ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बहन शिवानी का विवाह 27 नवम्बर 2023 को हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। उसका एक आठ माह का पुत्र भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि दहेज नहीं मिलने पर बहन को जहर पिलाकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

