उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में चल रहे सूर्या प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच दम स्पोर्टिंग क्लब तथा बाला स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुआ जिसमें दम स्पोर्टिंग क्लब ने बाला स्पोर्टिंग क्लब को 75 रनों से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। विधायक ने विनर टीम तथा रनर टीम के कैप्टन को शील्ड दिया। शनिवार को नगर के मुगल रोड स्थित ईदगाह मैदान में सूर्या प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। क्रिकेट मैच का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने चौका मार कर किया। सूर्या प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक नगर पालिका के सभासद सब अनिल कुमार सोनकर रोड सूर्या भाई ने दोनों टीम के खिलाड़ियों का परिचय कराया। दम स्पोर्टिंग क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 16 ओवर में 255 रन बनाए। इसके जवाब में बाला स्पोर्टिंग क्लब पूरे 16 ओवर खेल कर 8 विकेट में केवल 180 रन बना पाई। इस प्रकार दम स्पोर्टिंग क्लब ने वाला स्पोर्टिंग क्लब को 75 रनों से हरा दिया। क्रिकेट में देखने के लिए कई हजार लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही जब भी कोई खिलाड़ी चौका छक्का मार रहा था तब गाजा बाजा के साथ तालिया की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया जाता। बताते चले की सूर्या प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट एक पखवाड़े से चल रहा था। जनपद और आसपास के जनपदों और प्रदेश के आईटीमों ने क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच जीतने वाली विनर टीम दम स्पोर्टिंग क्लब के कैप्टन तथा रनर टीम बालाजी स्पोर्टिंग के कप्तान , मैन ऑफ़ द सीरीज सिद्दीकी राइन तथा शनिवार को आयोजित क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच सनी को 35 गेंद में 95 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया को क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी तथा कार्यक्रम के आयोजक सभासद अनिल कुमार सोनकर और सूर्या भाई, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि काजू साहू, दिनेश सोनकर ठेकेदार, वेद प्रकाश वर्मा शुभम सिंह परिहार, सोनू गुप्ता, ऋषभ सिंह आदि लोगों ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

