उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पिकअप खंती में पलट गई। जिसके चलते पिकअप में सवार चार लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड बाईपास चौराहे में शनिवार की सुबह लगभग 6:00 बजे ट्रक की टक्कर से पिकअप खंती में पलट गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार पत्तर उम्र 25 वर्ष पुत्र घसीटे निवासी जहानाबाद थाना जहानाबाद, प्रेमचंद उम्र 50 वर्ष पुत्र बाबू प्रसाद निवासी कुंदनपुर कोतवाली बिंदकी, अनुज उम्र 24 वर्ष पुत्र गुलाब सिंह निवासी जहानाबाद तथा जाकिर हुसैन उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र महबूब खां निवासी ग्राम बड़ी माताईन थाना सजेती जनपद कानपुर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हड़कम्प मचा रहा। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि ट्रक जय गुरुदेव मंदिर की ओर से मां ज्वाला देवी मंदिर की ओर बाईपास होते हुए जा रहा था। वही पिकअप गाड़ी जहानाबाद से फतेहपुर जा रही थी तभी बाईपास चौराहे में टक्कर हो गई पिकअप पलट गई। जिसके चलते पिकअप में सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को हिरासत में ले लिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
