उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कस्बे में श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा रविवार को कस्बे में भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी। इसके लिए श्री राम भक्त सेवा समिति की एक बैठक हुई जिसमें मौजूद लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप गई और तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। शनिवार को नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर परिसर में श्री राम भक्त सेवा समिति की एक बैठक हुई। बैठक में रविवार को श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बिंदकी कस्बे में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में मौजूद लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओम जी हिंदू ने कहा की श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर बिंदकी कस्बे के मोहल्ला पुरानी बिंदकी स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर में रविवार को दिन में करीब 11:00 बजे श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा हवन पूजन किया जाएगा। इसके बाद विशाल भव्य शोभायात्रा बिंदकी कस्बे के प्रमुख मार्गो में घूमेगी। उन्होंने कहा कि भव्य शोभायात्रा मां ज्वाला देवी मंदिर से बिंदकी कस्बेके गांधी चौराहा, घियाही गली, किराना गली, बजाजा गली, फाटक बाजार, मेंन बाजार, खजुआ चौराहा, महजनी गली, मोहल्ला कटरा, बजरिया बड़ा कुआं, ललौली चौराहा विभिन्न स्थानों से होते हुए श्री रामलीला मैदान में समाप्त होगी। बैठक में श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओम जी हिंदू के अलावा अवधेश मोदी सौरभ बाजपेई हर्षित पांडे सत्यम् अग्रवाल मोहित यादव कपिल आर्य हर्षित दोसर दीनू सविता आदर्श सिंह चौहान जीतू सैनी राघव अमित कुमार सजल शर्मा आशीष कपिल अभय सोनी वरुण सोनी आदिलोग रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
