उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे के मुहल्ला मलिकपुर में 32 वर्षीय दुकानदार ने मकान के दूसरे खंड के बाहरी कमरे में पंखे के हुक से गले में रस्सी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया है। पिता की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कस्बा जहानाबाद के मुहल्ला मलिकपुर निवासी हलीम अंसारी का 32 वर्षीय पुत्र कलीम अंसारी कस्बे के कासिम मार्केट में दुकान खोले कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मृतक विवाह 2 माह पूर्व जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी शकील उर्फ जुग्गन की पुत्री साविया से 5 फरवरी को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया गया था। बताया जाता है कि शादी के 15 दिन ससुराल में रहने के बाद पत्नी के दुबारा मायके से न आने पर कलीम अंसारी का ससुराली जनों से अनबन चल रही थी। जिससे वह क्षुब्ध चल रहा था।
शनिवार को वह दोपहर बाद घर के ऊपरी खंड में बाहरी कमरे में पंखे के हुक से गले में रस्सी से फंदा डाल कर लटक गया। कुछ देर बाद जब उसकी माँ किसी काम से ऊपरी खंड मे गई तो देखा कि उसका पुत्र रस्सी के फंदे से लटक रहा है, जिससे उसकी मौत हो गई है। परिवार में कोहराम मच गया। जिससे दिवंगत की मां किश्वर, भाई नदीम ,बहन तौकीर, का रो रोकर बेहाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह का कहना है कि पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
