उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा कंपोजिट विधालय में स्वास्थ्य शिविर कैप में कक्षा 5 के दो दर्जन से अधिक बच्चों को टीकाकरण किया गया है। जिसमें विधालय के कक्षा के 5 वीं छात्र-छात्राओं में मानसीं, सना, कृष्णा देवी, मनीष, जूनैद, हसनैन, अलीना, विधा देवी, दीपांशी, मरियम, सहित अन्य बच्चों को टिटनेस और डिपथीरिया ( टी डी 1) का टीकाकरण किया गया। एएनएम ने छात्राओं को बताया कि अगर टीकाकरण के स्थान पर सूजन आने पर बर्फ से सिकाई कर लीजिए। अथवा दर्द अधिक होने पर दर्द की दवाएँ खा लीजिए। आराम मिल जायेगा। एएनएम शिलोचना मौर्य ने बताया कि हसवा कंपोजिट विधालय में स्वास्थ्य कैप शिविर में कक्षा 5 के 21 छात्राओं को टीकाकरण किया गया है। जिससे छात्राओं को टिटनेस और डिपथीरिया जैसे खतरनाक बीमारी से बचाव हो सके। हसवा सीएचसी प्रभारी अनुपम सिंह ने बताया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र के अन्तर्गत क्षेत्र के विधालय में रूटीन के अनुसार छात्राओं का टिटनेस और डिपथीरिया जैसे खतरनाक बीमारियों से बचने के टीकाकरण किया जाता है। अगर कोई छात्रों को टीकाकरण के दौरान परेशानी आ जाए तो सीधे अस्पताल में जांच करवा ले। इस मौके पर प्रधानध्यिपका मीना कुमारी बाजपेई, अनिल कुमार सिंह, नीलाम उमराव, बदंना सक्सेना, बबिता देवी, प्रमोद कुमार सिंह, नरेंद्र मौर्य, युद्ववेश सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By