उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जनपद में उत्पाद विकास मानकीकरण एवं गुणवत्ता विनिश्चय योजना के अन्तर्गत हनी मिशन (मधुमक्खी पालन) योजनान्तर्गत परम्परागत एवं स्वरोज़गार में रूचि रखने वाले 18 वर्ष से 50 वर्ष की आयु के बेरोजगार व शहद उत्पादन कार्य में प्रशिक्षित व्यक्तियों को 05 दिवसीय गुणवत्तापरक तकनीक प्रशिक्षण प्रदान करते हुए 05-05 हनी बाक्स (प्रति व्यक्ति) एवं सम्बन्धित टूल किट्स निःशुल्क दिया जाना प्रस्तावित है। लाभार्थी उक्त आवेदन विभाग की वेबसाइट upkvib.gov.in की आनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत “ऑनलाइन टूलकिट्स पंजीकरण एवं आवंटन” के नाम से अपलोड कर सकते हैं। जिसमें लाभार्थियों का गठित कमेटी द्वारा साक्षात्कार / सत्यापन कर चयन किया जायेगा। जनपद में आर्थिक रूप से कमजोर, निर्बल वर्ग तथा शहद उत्पादन कार्य में रूचि रखने वाले बेरोजगार व शहद उत्पादन कार्य में सामान्य / पिछड़ा वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी / व्यक्ति अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन करने उपरान्त निम्न संलग्नों के साथ (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अन्य प्रमाण पत्र एवं शैक्षिक योग्यता) के साथ आकर आवेदन पत्र सभी संलग्नों के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 77/274 बी सिविल लाईन एल० आई० सी० बिल्डिग के सामने फतेहपुर में किसी कार्य दिवस में दिनांक-।10.05.2025 तक जमा कर दें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By