उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में डॉ0 राजीव नयन गिरि ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में शासन के निर्देशानुसार वैक्सीन से रोके जा सकने वाले रोग (वैक्सीनेशन प्रिवेंटेबल डिज़ीज़ वीपीडी) की डिजिटल निगरानी एवं बचाव हेतु यूनिफाइड डिज़ीज़ सर्विलांस प्लेटफॉर्म (यूडीएसपी) पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यूडीएसपी-वीपीडी कार्यक्रम के अंतर्गत खसरा, डिप्थीरिया एवं एक्यूट फ्लेसिड पैरालिसिस जैसे रोगों की संदिग्ध सूचनाओं को रियल टाइम में पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिससे समय रहते रोग नियंत्रण एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। पूर्व में 27 मार्च 2025 को जनपद के समस्त चिकित्सा अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया था, जिसमें उन्हें संदिग्ध मामलों की पहचान एवं उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया था। यह पहल जनपद में वैक्सीनेशन से संबंधित बीमारियों की रोकथाम एवं सतत् निगरानी की दिशा में एक सशक्त कदम है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु का आह्वान किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By