उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के गांव चाची खेड़ा अपनी बुआ के यहां घूमने गये छात्र की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में शव बरामद करने में कामयाबी पाई। परिजनों ने बिना पी एम कराए अंतिम संस्कार कर दिया है। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव पीरनपुर मजरे महमूदपुर निवासी रामप्रसाद का पुत्र 12 वर्षीय पुत्र अंकित डी.डी .एस .उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी बुजुर्ग में कक्षा 6 का छात्र था। वह गुरुवार को अपनी बुआ के यहां मलवां थाना क्षेत्र के चाची खेड़ा गांव गया हुआ था। शुक्रवार सुबह वह चाची खेड़ा गांव के सामने गंगा नदी में नहाते समय डूब गया। साथ गये बच्चों में चीख पुकार मच गई। बच्चों ने घर में सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में उसी जगह से 50 मीटर दूरी पर शव को बरामद कर लिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के एक बड़ा भाई दीपक उम 14 है। मां ममता बच्चे की मौत से बेसुध रही। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि थाने को ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
