उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण (कीमत लगभग नौ लाख) व 13,500/- रुपये नगद बरामद। किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज 5 मई को कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 166/2025 धारा 305 BNS का खुलासा करते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही व सुरागरसी पतारसी के क्रम में प्रकाश में आये आरोपी दीपक कुमार पुत्र पारस नाथ निवासी जमुरवा शंकरगंज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र 28 वर्ष को उनवा आधारपुर मोड़ माही मोटर्स के समीप से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 2 मई को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शिक्षक/ शिक्षिका के घर हुयी चोरी का माल बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा 317 (2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
