उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के भूला गांव के समीप आमने-सामने से हुई मोटर साइकिललो की भिड़ंत में घरवासीपुर निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। सुनील कुमार घरवासीपुर से अनेठा गांव जनपद कौशांबी निमंत्रण जा रहा था। तभी भूला गांव के पास सामने आ रही मोटर साइकिल से टक्कर में सुनील कुमार को गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दिया और उसे धाता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल होता रहा। सुनील कुमार की शादी पिछले वर्ष ग्राम नगरुआ थाना धाता में हुई थी उसके अभी एक पुत्र है। थानाध्यक्ष अंकुर कैथवास ने बताया कि मोटर साइकिल की आमने सामने की टक्कर हुई है। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। शव को पंचनामें कई कार्यवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By