फतेहपुर जिले में आगामी बारिश को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार ग्राम सभा स्तर पर व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। इसी सिलसिले में आकांक्षी ब्लॉक हथगाम में खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत अधिकारियों, तकनीकी सहायकों एवं पंचायत सहायकों आदि कार्मिकों की बैठक ली गई। और निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर सभी ग्राम पंचायतों में न्यूनतम दो खेत तालाब एवं एक मियावाकी का चयन कर सूचित किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य में होगी। सहायक विकास अधिकारी अनुपम शर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार समूह की महिलाओं,सीमांत कृषकों, आवास के लाभार्थियों तथा अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित व्यक्तियों के या तालाबों का निर्माण मियावाकी वृक्षारोपण का कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जाए।बैठक में फैमिली आईडी की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई। लगभग 60 प्रतिशत फैमिली आईडी का कार्य पूरा हो चुका है। खंड विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी बनाने का शेष कार्य जल्द पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। कहा गया कि फैमिली आईडी के बिना पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा इसलिए सभी जिम्मेदार कार्मिक इस कार्य में युद्ध स्तर पर लगकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। निर्देश दिए गए की आरआरसी सेंटर का संचालन सुनिश्चित किया जाए तथा आवासों का सत्यापन जल्द हर हाल में कर लिया जाए। क्या है खेत तालाब निर्माण, मनरेगा खेत तालाब योजना जिसे खेत तलाई योजना भी कहा जाता है, एक ऐसी योजना है जो मनरेगा के तहत किसानों को वर्षा जल संग्रह और सिंचाई के लिए खेत तालाब निर्माण से मदद करती है। तालाब में मछली पालन कर आय बढ़ाने का भी काम होगा। किसानों को पानी की कमी की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी ताकि वे बारिश के पानी को इकट्ठा कर सिंचाई के लिए इस्तेमाल इस पानी को सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे फसलों को पानी मिल सकता है और पैदावार बढ़ सकती है। जल स्तर में सुधार भी होगा। मियावाकी वृक्षारोपण विधि, इसी प्रकार, मियावाकी पद्धति एक वृक्षारोपण विधि है जिसे जापानी वनस्पति शास्त्री अकीरा मियावाकी द्वारा विकसित किया गया था। यह विधि छोटे से स्थान में घने जंगल बनाने के लिए उपयोगी है। इस पद्धति में देशी प्रजातियों को एक दूसरे के पास-पास लगाया जाता है जिससे वे तेजी से बढ़ते हैं और एक सघन जंगल का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर एडीओ एसटी श्रवण शुक्ल, एडीओ कृषि अश्वनी भारती, एडीओ समाज कल्याण महेंद्र सिंह, एपीओ ज्योति गुप्ता, पंचायत सेक्रेटरी राम निरंजन सिंह, अवधेश कुमार, आकाश साहू,संतोष कुमार, विद्या भूषण, मनोज कुमार, प्रीतम गुप्ता, बृजेश कुमार,सुनील भारती, राजीव कुमार हीरालाल, सुभाष सिंह, चंदन सिंह, स्वाती सिंह, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार के अलावा तकनीकी सहायक बृजेश कुमार यादव, शिव प्रकाश तिवारी, राजेंद्र साहू, दिनेश सिंह अशोक कुमार आनंद स्वरूप राममिलन आनंद प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
