उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला सिठर्रा रोड का एक सप्ताह पूर्व फुंके 25 केवी क्षमता के विद्युत ट्रांसफार्मर के न बदले जाने से भीषण गर्मी व पेयजल की किल्लत से आजिज उप भोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र में पहुंच कर हंगामा कर धरना प्रदर्शन किया। कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला राम नगर के सिठर्रा रोड में स्थित 25 केवीए क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर 7 जुलाई को देर शाम फुंक गया था‌। जिसकी सूचना आन लाइन उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग को दे दिया था। इसके बावजूद भी एक सप्ताह तक जला ट्रांसफार्मर विभागीय लापरवाही के चलते नहीं बदला जा सका। जिससे पड़ रही भीषण उमस भर्ती गर्मी में उपभोक्ताओं की जहाँ रातो की नींद व दिन का चैन गायब है वही समरसेबल व टुल्लू पम्प के सहारे पेयजल ब्वस्था होने से उन्हें दूर दराज से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। जबकि बिजली विभाग द्वारा उन्हें आज नहीं तो कल ट्रांसफार्मर नया लगाने का आश्वासन दिये जाने के बाद भी नहीं बदला जा सका‌। जिससे आजिज मुहल्ले के करीब दो दर्जन उपभोक्ताओं ने रविवार को 33/11 विद्युत उपकेंद्र जहानाबाद में पहुँच कर हंगामा कर धरना प्रदर्शन किया तथा रविवार को ही ट्रांसफार्मर मगवा कर लगाये जाने की मांग की। सायंकाल ट्रांसफार्मर आकर बदला जाने पर धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। विद्युत उपकेंद्र केंद्र जहानाबाद के उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर आ गया है। विद्युत आपूर्ति चालू कर दी जायेगी। धरना प्रदर्शन करने वालो में अरुण कुमार, आनन्द, देवेश सचान, हरीओम, शिवबरन, सुधा, संजय सचान, रामनाथ, जितेंद्र,राम औतार, माया देवी, अमित पाल आदि लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By