उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर नगर के सब्जी मंडी के मुख्य बाजार में रविवार की रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात ने पुलिस की मुस्तैदी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। किराना व्यापारी रमेश साहू की दुकान का शटर काटकर चोरों ने न केवल लाखों रुपये की नकदी बल्कि कीमती किराना सामान भी उड़ा लिया। हैरतअंगेज यह कि यह दुस्साहसिक वारदात पुलिस पिकेट से महज 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई। जहां पुलिस की तैनाती के बावजूद चोर बेखौफ होकर अपने मंसूबों में कामयाब रहे। लूटपाट की घटना से व्यापारी का कहना है कि रात के सन्नाटे में पुलिसकर्मी गहरी नींद में सो जाते हैं। जबकि चोर आराम से शटर काटकर चोरी को अंजाम कर निकल जाते हैं। असोथर में इन दिनों खुलेआम सड़कों और चौराहों पर शराबियों का उत्पात भी आम बात हो चली है।

जो पुलिस की लचर कार्यशैली को उजागर करता है। इस चोरी की घटना ने नवनियुक्त थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी की कार्य कुशलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। जिन्हें हाल ही में क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पीड़ित व्यापारी रमेश साहू ने बताया कि पड़ोस के दुकानदार पर शक जताया है। जो देर रात तक अपनी दुकान खुली रखता है। पीड़ित व्यक्ति रमेश का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इतनी बड़ी चोरी होना बेहद शर्मनाक है। मेरी मेहनत की कमाई लुट गई। और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यह घटना न केवल पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध और असुरक्षा के माहौल को भी रेखांकित करती है। व्यापारी वर्ग में भय और असंतोष का माहौल है। और लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।सवाल यह है कि क्या नवनियुक्त थानाध्यक्ष इस चुनौती का सामना कर पाएंगे और क्षेत्र में कानून का राज स्थापित कर सकेंगे? जनता की निगाहें अब पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By