उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में नगर पालिका परिषद सदर के वार्ड नंबर 13 मूसेपुर गांव के ग्रामीण आज भी मूलभूति सुविधाओं को तरस रहें है। आजादी के 75 साल बाद भी इस गांव में अंधेरा है। ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद भी आज तक इस गांव को रोशन नही किया जा सका है। बच्चे आज भी दीये और मोमबत्ती के रोशनी के सहारे पढ़ाई करने को मजबूर है। मूसेपुर गाँव के लोगों के लिए बिजली एक सपना बन कर रह गई है। बिजली के लिए ग्रामीणों ने डीएम, बिजली विभाग और नगर पालिका परिषद के ईओ के साथ वार्ड सभा सद से भी न जाने कितनी बार गुहार लगाई। लेकिन कोई भी इस गाँव को रोशन न कर सका।
हालांकि पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह ने गाँव मे बिजली के खंभे और तार जरूर लगवा दिए थे। लेकिन बिजली की सप्लाई आज तक नही की गई है। जिसकी वजह से यह बिजली के खंभे और तार शो पीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में उनके आजादी के बाद से आज तक बिजली नहीं आई है। जिसके चलते गाँव में हमेशा अंधेरे रहता है।
बच्चों को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गाँव के बच्चे मोमबत्ती और दीये की रोशनी में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों को इस बात का भी खासा मलाल है कि जिले के सभी अधिकारियों की चौखट पर दस्तक देने के बाद भी आज तक गाँव रोशन नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि 11 हजार लाइन लगाने के लिए तत्कालीन जेई ने लाखों का स्टीमेट बनवाया था।
जिसके लिए ग्रामीणों से पैसों की डिमांड की गई थी। ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा कर पैसा न दे पाने पर काम आधे में लटक गया। जब इस मामले में जेई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्टीमेट बनाकर भेजा गया है। जैसे ही पैसा आवंटित होगा गाँव मे बिजली की आपूर्ति का काम शुरू कर दिया जाएगा।
वही सदर नगर पालिका परिषद का वार्ड 13 रेडय्या हमेसा से उपेक्षा का शिकार रहा है। वजह यहाँ से चुनाव में जीतने के बाद सभासद मुन्नी लाला पाँच वर्ष मुड़कर नही देखते सिर्फ चुनाव के समय इस वार्ड के गाँव की याद आती है।
जिसके चलते बिजलीं के साथ साथ बारिस के मौसम में गाँव के कच्चे रास्तो में जल भराव की वजह से दुःस्वरिया और बढ़ जाती है। अब नगर पालिका परिषद के चुनाव करीब देख ग्रामीणों खुश करने के लिए सभासद ने नाली का निर्माण करावा दिया। जबकि बीते पांच वर्ष यूँ ही गुज़र दिए। यह जनता है खूब हिसाब रखती है। अब देखना है नाली निर्माण से यहाँ की जनता कितनी खुश होती है यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414