उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे में हर वर्ष की तरह इस बार भी एकादशी के दिन स्वामी चंद दास जी महाराज की कुटी एंव रामलीला मैदान में स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी द्वारा 2100 गाय के गोबर के दीपक जलाए गए। स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बतायाकि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एकादशी के दिन दोपहर से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। और दोपहर बाद स्वामी चंद दास जी महाराज की कुटी के राम दरबार ,राधा कृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर ,शंकर भगवान के मंदिर, और कुटी परिसर में दीपक जलाकर रखे गए। इसी तरह कुटी परिसर के बगल के रामलीला मैदान के गणेश भगवान के मंदिर, शंकर भगवान के मंदिर, हनुमान जी के मंदिर, विष्णु भगवान के मंदिर, दुर्गा मंदिर और राम दरबार तथा पूरे रामलीला मैदान में गाय के गोबर के दीपक जलाकर रखे गए। देर शाम होते ही कुटी परिसर के रखे हुए दीपक तथा रामलीला मैदान के सभी मंदिरों में रखे दीपक तथा रामलीला परिसर के सभी दीपक एक साथ जला दिए गए। कुटी परिसर तथा रामलीला मैदान में एक साथ 2100 दीपक जलते ही कुटी परिसर तथा का मेला मैदान रोशनी से जगमगा उठा सभी दीपक के जलते ही श्री राम के जयकारे लगे और कमेटी के अध्यक्ष और पदाधिकारियों द्वारा रामलीला के मंच में सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया! कमेटी के सभी पदाधिकारियों और मौजूद भक्तों ने सुंदरकांड पाठ पढ़ा और सुंदरकांड पाठ के समाप्त होने के बाद श्री राम के जयकारे लगे और मौजूद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह समेत सभी पदाधिकारी और भक्त मौजूद रहे!
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By