उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के डलमऊ रोड में डम्फर की चपेट में आ जाने से जहॉ 35 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई वही पिता पुत्र बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहॉ दोनों की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मजरे पट्टी शाह गांव निवासी स्व0 बृजलाल का पुत्र राम सुमेर गांव के ही नरेश व उसका पुत्र सर्वेश के साथ बाइक से रायबरेली जनपद दवाई कराने गया था। वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग हुसैनगंज थाने के डलमऊ रोड प्रधान ढाबा के पास पहुंचे उसी समय बेकाबू डम्फर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने तीनों की हालत गम्भीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया तभी रास्ते में रामसुमेर ने दम तोड़ दिया। जबकि पिता पुत्र सर्वेश व नरेश का हैलेट में इलाज चल रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By