उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुये सड़क हादसों के दौरान महिला समेत पॉच लोग घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के उरियां का पुरवा गांव निवासी रामलाल की 60 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी जंगल से घर वापस आ रही थी। जब वह सड़क पार करने लगी उसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गई। इसी प्रकार गाजीपुर कस्बा निवासी 30 वर्षीय विनोद कुमार बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही कुछ दूर पहुंचा तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। उधर मलवा थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी प्रेमचन्द्र का 14 वर्षीय पुत्र रामसिंह बाइक लेकर घूमने जा रहा था। जब वह गांव से बाहर निकला तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया। मलवा थाने के ही अमौरा गांव निवासी सुन्दर का 62 वर्षीय पुत्र सुखराम सड़क हादसे में घायल हो गया। जबकि शहर क्षेत्र के बाकरगंज के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 52 वर्षीय अज्ञात अधेड़ घायल हो गया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414