उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का हुआ शुभारंभ। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया। ताइक्वांडो में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाये देते हुए कहा कड़ी मेहनत व भरे हुए आत्मबल से हर मुकाबल जीता जा सकता है। उसके बाद हैंडिग विश देकर चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई।
मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी अतिथि राजेन्द्र सिंह, स्मिता सिंह, प्रसून त्तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। उदबोधन में छात्र छात्राओं को साहस बढ़ाते शुभकामनाये दी ताइक्वांडो एसोसिएशनऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि व अथितियों का आभार व्यक्त करते स्वागत अभिनन्दन किया।
उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला कार्यक्रम संयोजक व सचिव राजकुमार सहित पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाये दी चैम्पियनशिप में अहम भूमिका में तेज स्टे्ट के प्रोपराइटर हार्दिक अग्रहरि का हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं व अभिभावकों गणमान्य नागरिको मातृशक्तिओ का आभार व्यक्त करते शुभकामनाये दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414