उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुये सड़क हादसों के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार हथगांव कस्बा निवासी प्रभु का 35 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण अपने 14 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के साथ बाइक द्वारा कही जा रहा था। तभी वाहन की चपेट में आ जाने से पिता पुत्र घायल हो गये। इसी क्रम में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोला का पुरवा गांव निवासी बाबूलाल का 32 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बाइक द्वारा शहर आ रहा था। जब वह लखनऊ रोड़ पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। इसी प्रकार असोथर थाना क्षेत्र सरकण्डी गांव निवासी निर्मल सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार एवं राधानगर थाना निवासी चन्द्रभूषण का 23 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार सड़क हादसे में घायल हो गया। जबकि कोतवाली क्षेत्र के स्माइलगंज मोहल्ला निवासी मुन्नालाल की 42 वर्षीय पत्नी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायल को तत्काल इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414