उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत गढ़ी मानिकपुर कार्यालय पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मूर्ति अनावरण के पश्चात बड़ी संख्या में सभी वर्ग से आए हुए बाबा के समर्थकों के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष अबू जैद उर्फ गुड्डू भाई ने भव्य भोजन भंडारे की व्यवस्था की थी। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बौद्ध उपासक महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम जयंत, तथा सहअतिथि चंदन सोनकर, एम एल गौतम, आर डी मौर्य, आयोजक नगर पालिका अध्यक्ष अबुजैद गुड्डू दिलशाद बाबा, मोहम्मद जाबिर, नवल किशोर मौर्य, सुभाष सोनकर, सुधीर सोनकर, संदीप, रणदीप सोनकर, सिंगल सोनकर, विमल सोनकर, विमल भास्कर, बी एन मिश्रा,अमर नाथ सोनकर ,प्रदीप निर्मल प्रधान,अनिल फौजी प्रधान,अशर्फीलाल पहाड़ी , सोनू प्रधान आदि गणमान्य मौजूद रहे। बाबा साहब की मूर्ति अनावरण के मौके पर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। बाबा साहब अमर रहे, बाबा तेरा मिशन अधूरा हम सब मिल कर करेंगे पूरा, जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा,के गगनभेदी नारों से प्रांगण गुंजायमान उठा। शहबाज़ खान की रिपोर्ट

By