उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित धार्मिक नगरी में कार्तिक पूर्णिमा का पांच दिवसीय मेला कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी रविवार से प्रारंभ हो चुका है।
मेले के दूसरे दिन सोमवार को देव दीपावली के दिन पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा के पावन तट शाहाबाद घाट पर मां गंगा के भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक दीपदान किया।
मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य पर्व है। जहां गंगा स्नान करने के लिए विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में लोग अपने अपने तीर्थ पुरोहितों के आवास पर पहुंच चुके हैं। मध्यरात्रि के बाद गंगा स्नान का क्रम शुरू होगा।
इस दौरान क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह मानिकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडे व नगर प्रशासन के अधिशासी अधिकारी एसके रघुवंशी समेत अधिकारी गण क्षेत्र भ्रमण करते हुए स्थिति पर नजर गड़ाए हुए हैं।
मेले में आए हुए भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े तथा मेला सकुशल कुशल संपन्न हो जाए उसके लिए अधिकारी कमर कसे हुए हैं।
पुलिस प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति पूरी तरह मुस्तहेद है। जिसकी वजह से किसी भी थाना क्षेत्र में अप्रिय घटना की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। शहबाज़ खान की रिपोर्ट