उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में डेंगू के अब तक कुल 42 मरीज मिले है, जिनमे दो मरीजो की मौत उपचार के दौरान कानपुर में हो गई है। वहीं डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार प्रभावित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग करवा रही है।
इसके अलावा जिला अस्पताल में भी मच्छरदानी के साथ 12 बेड का डेंगू वार्ड तैयार किया गया है। जहाँ मरीजो में डेंगू की पुष्टि होने पर उन्हें डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
वहीँ इस मामले में सीएमओ डॉ. सुनील भारतीय ने बताया कि दूसरे जिलों जैसे हालात फतेहपुर में नही है। जिले में अब तक 42 डेंगू के मरीज मिले है। देवमई से एक और थरियांव क्षेत्र एक मौत की खबर आई है। दोनों मरीजो की मौत कानपुर में उपचार के दौरान हुई है।
गांव-गांव में आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाकर चेकअप कराया जा रहा है। लेकिन जिले में डेंगू मरीजों की संख्या सामान्य है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414