उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के रामपुर मुवारी गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय युवक की घर में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामपुर मुवारी गांव निवासी झूरी का पुत्र सुरेन्द्र आज सुबह अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पिस्टमारतुम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के बहनोई छोटू ने बताया कि उसके साले को शराब पीने की आदत थी। देर रात शराब के नशे में घर आया और अपनी बहन से खाना मांगा उसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब वह कमरे से बाहर न निकला तो परिजन उसे देखने गये तो वह अपनी चारपाई में मृत अवस्था में पड़ा था। वही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By