उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुये सड़क हादसों के दौरान अज्ञात युवक सहित चार लोग हुए घायल जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही एक की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद अहमद की 13 वर्षीय पुत्री अलशिफा आज सुबह दुकान से सामान लेने जा रही थी तभी सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गई। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बीसापुर गांव निवासी राकेश का 20 वर्षीय पुत्र अंकित बाइक द्वारा रिश्तेदारी में जा रहा था तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। उधर शहर क्षेत्र के लोधीगंज निवासी ओमकार की 25 वर्षीय पुत्री रोशनी किसी काम से जा रही थी तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गई जबकि शहर के ही राधा नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत त्रिलोकीपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से अज्ञात युवक घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने रोशनी की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414