उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के शंकरपुरवा गाँव में संदिग्ध अवस्था में 30 वर्षीय महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही मृतका के पिता ने दामाद पर मारने पीटने के बाद हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घनसेन डेरा मजरे कोर्राकनक निवासी बड़े लाल ने अपनी पुत्री कपूरी की शादी शंकर पुरवा गांव निवासी शिवमोहन के पुत्र संतोष के साथ की थी। बताते है कि शाम संदिग्ध अवस्था में कपूरी ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव का अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता बडेलाल ने बताया कि उसका दामाद शराब पीने का आदी है। कल साढ़े पन्द्रह हजार की एक भैंस बेची थी। देर शाम नशे में धुत होकर आया और पुत्री से पैसे मांगने लगा इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई और दामाद ने उसकी पुत्री की हत्या करने के बाद शव फांसी पर लटका दिया। वही ससुरालीजनों का कहना है कि दोनों के बीच कहासुनी हुई थी और खुद से ही महिला ने फांसी लगाई है। उधर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414