उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के प्रेमपुर कटरा गाँव में पति की मार से तंग 27 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रेमपुर कटरा गांव निवासी हरिश्चन्द्र की पत्नी रेखा ने आज सुबह पति की रोज की मार से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो इलाज के लिये पीएचसी लाया गया जहॉ चिकित्सक ने हालत चिंता जनक देखते हुये जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। जिस पर परिजन सरकारी एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाये जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसे महिला को मृत घोषि कर दिया। सदर अस्पताल में मौजूद मृतका का भाई श्याम सुन्दर निवासी बरैची थाना किशनपुर ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी 2015 में किया था। साल दो साल तो ठीक ठाक रहा बाद में शराब के नशे में धुत होकर बहनोई उसकी बहन को मारता पीटता था और आज सुबह भी मामूली बात को लेकर बुरी तरह पीट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर उसकी बहन ने जहर खाकर जान दे दी। हालाकि पति ने भी यह बात स्वीकार किया है कि सुबह झगड़ा होने पर उसने दो तीन थप्पड़ मार दिया है। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाई कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414