उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की
आम जन को सुलभ, त्वरित व गुणवत्तापूर्ण न्याय मिले इसके लिए शनिवार को संम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर के सभागार में जिलाधिकारी श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जन शिकायतों को सुना।

सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, विकास, पुलिस, विद्युत् आदि विभागों से सम्बंधित कुल 66 शिकायती पत्र प्राप्त हुये। जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तथा शेष शिकायतों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तारित किये जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

संपूर्ण समाधान दिवस सदर में जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्टि के आधार पर किया जाए। और जन शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होने पाये। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतें।

शासन की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हर शिकायतकर्ता की छोटी या बड़ी प्रत्येक समस्या को गम्भीरता से सुना जाए और धरातल पर शिकायतों का निस्तारण कर समय सीमा के अन्तर्गत ही उनका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए। ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर न जाना पड़े। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, तहसीलदार सदर, डीसीएनआरएलएम सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By