उत्तर प्रदेश जालौन जिले की कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर बुजुर्ग गाँव निवासी युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है। युवक कोई शिकायत या किसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने नहीं बल्कि अपनी शादी ना होने से परेशान होकर पुलिस से शादी करवाने की गुहार लगाने पहुंचा है।

युवक ने बताया कि उसका नाम शाहिद शाह है। और वह जनपद जालौन के शेखपुर बुजुर्ग गांव का निवासी है। जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष हो चुकी है लेकिन अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है जिससे मानसिक तनाव में रहता है।


और अपने जीवन को सही ढंग से नहीं जी पा रहा है। जबकि रिश्तेदार भी उसकी शादी करवाने में मदद नहीं कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने उसकी सारी बातें ध्यान से सुनी।

उसने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि पुलिस साहब मेरी शादी करवा दीजिए मैं अपनी पत्नी का अच्छी तरह से ख्याल रखूंगा उसके शुख दुख में साथ रहूंगा मैं घर पर अकेला हूं मेरी जिंदगी तन्हा हो गई है। क्योंकि मुझे भी खुशियों भरी जिंदगी जीने का हक है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By