उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेश से अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी की देखरेख में अपराध मुक्त वातावरण पैदा किए जाने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान में थाना हुसैनगंज पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान मे मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
गिरफ्तार अभियुक्त 19 वर्षीय शैलेंद्र सोनकर उर्फ राहुल पुत्र रमेश सोनकर निवासी कल्याणपुर रेती थाना डलमऊ जिला रायबरेली व 20 वर्षीय अर्जुन सोनकर पुत्र होरी लाल निवासी बसोहनी थाना हुसैनगंज फतेहपुर इनकी निशान देही पर पुलिस ने कैथपुरवा पावर हाउस के समीप बने खाली आवास से बिक्री हेतु इकट्ठे रखी गई कुल 10 मदद मोटर साइकिलो को बरामद किया। इन मोटर साइकिलो में कुछ के नंबरों में हेराफेरी कर दी गई है। इस संबंध में स्थानीय थाने पर धारा 411 413 419 420 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है।
वही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया हुसैनगंज थाने की पुलिस और एसओजी प्रथम के द्वारा सराहनीय काम किया गया है। जिसमे दो बाईक चोरो को गिरफ्तार किया गया है। यह बाईको को चोरी कर ठिकाने लगा देते थे इनके पास से 10 बाईके बरामद हुई है। पकड़े गए अभियुक्त कानपुर, रायबरेली व फतेहपुर जिले में बाईक चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे। यह चोर पहली बार पकड़े गए है हम इनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई करेंगे। और गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को हमारी तरफ से 15 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित जाता हूँ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414