उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के कुल्ली गांव निवासी गोपाल उर्फ विश्वास कुमार पुत्र सूरज बली 16 अक्टूबर 2022 की शाम 7:00 बजे स्वामी जी के मन्दिर के समीप विक्रांत कुमार उर्फ विक्की पुत्र सूरज बली अपने दोस्त धर्मेद्र के साथ पैदल घर जा घर आ रहा था। उसी समय उत्तम यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी मलूकवारी थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर ने मोटर साइकिल UP71AU 4768 से दोनों को पीछे से ठोकर मार दिया।
जिसमे धर्मेंद्र को हल्की चोटें आई और विक्रांत कुमार को सिर में गंभीर चोटें आईं जिसके चलते विक्रांत कुमार को तेजमति अस्पताल मंझनपुर कौशांबी में भर्ती करना पड़ा। वहाँ उसका तीन दिनों तक इलाज चला उसके बाद डॉक्टरों ने कहा तुम्हारे मरीज़ में सुधार नहीं आ रहा है आप अपने मरीज को प्रयागराज ले जाओ और किसी बड़े अस्पताल में इसका इलाज कराओ इसके बाद प्रार्थी अपने भाई विक्रांत कुमार को स्वरूप स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में भर्ती कराया
जहां प्रार्थी के भाई का इलाज शुरू हुआ और डॉक्टर ने उसके सिर का ऑपरेशन किया इसके बाद प्रार्थी का भाई कोमा में चला गया। लगभग 15 दिन के बाद प्रार्थी के भाई को होश आया। इतने दिनों में प्रार्थी का काफी धन खर्च हो चुका है इतना ही नहीं अभी भी प्रार्थी के भाई का दाहिना हिस्सा काम नहीं कर रहा है और प्रार्थी उसकी दवा को लेकर परेशान है।
प्रार्थी ने अपने निकटतम थाना खखरेरू में उक्त मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ तहरीर दी है। जबकि अभी तक इस संबंध में कोई उचित कार्यवाई नहीं हुई है। और ना ही पुलिस ने गाड़ी व ड्राइवर दोनों में से किसी को भी अपनी कस्टडी में नहीं लिया। जबकि प्रार्थी ने 19/10/ 2022 को थाना खखरेरू में प्रार्थना पत्र दे दिया है।
प्रार्थी ने पुलिस द्वारा केश में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाई किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना है क्या आला अधिकारी के आदेश पर पीड़ित को न्याय मिलता है या यूँ ही ???
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414