उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों के दौरान दो महलाओं सहित चार लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के लहगीं गांव निवासी सूरजभान का 15 वर्षीय पुत्र अमन अपनी 45 वर्षीय मां सीमा व 70 वर्षीय दादी अनपूर्णा पत्नी स्व0 कुवांरे को बाइक में बैठाकर खागा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गया था। वापस लौटते समय बाइक जैसे ही सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास एनएच 02 में पहूँची तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से दोनो महिलाएं घायल हो गई। जबकि किशोर को मामूली चोट आई। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गांव निवासी राजू की पत्नी रीना अपने 06 वर्षीय पुत्र रितिक के साथ मायके फजुल्लापुर जा रही थी। महिला बिलन्दा में वाहन से उतरकर पैदल अपने पुत्र के साथ जा रही थी। इसी बीच थरियांव थाने के मोहम्मदपुर नेवेदा गांव निवासी रामआसरे का 22 वर्षीय पुत्र महेश बाइक लेकर आ रहा था। जिसने मासूम को टक्कर मार दिया। जिसके कारण मासूम व बाइक सवार घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहूँची सरकारी एम्बुलेन्स ने चारों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414