उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वृद्ध सहित दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के सनगांव निवासी स्व0 रामस्वरूप का 65 वर्षीय पुत्र सतीश अपने खेत जा रहा था। तभी रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसी तरह सदर कोतवाली क्षेत्र के जयराम का पुरवा निवासी संतलाल लोधी का 20 वर्षीय पुत्र रवी गुरूवार की देर शाम अपने खेतों की ओर जा रहा था तभी हरिहरगंज से मात्र दो सौ मीटर दूरी पर रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414