उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के में हुए सड़क हादसों के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी 45 वर्षीय मुरारी वर्मा अपनी 42 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के साथ मोटर साइकिल से गाजीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव जा रही थी। बतातें है कि बाइक जैसे ही राधानगर थाना के त्रिलोकीपुर गांव के पास पहुंची तभी साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से दम्पति घायल हो गये। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह निवासी धर्मदास का 40 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार आज सुबह लगभग दस बजे घर की दवा लेने चौराहा आया था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो। उधर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रेवाडी गांव निवासी स्व0 परमेश्वर की का 72 वर्षीय पुत्र दीन दयाल वर्मा आज सुबह लगभग दस बजे पैदल अपने घर से दूसरे घर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे बुरी तरह घायल हो गया। उधर 52 वर्षीय सिंह पुत्र बुदद्न सिंह मार्ग दुर्घटना में घायल हो गये। जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र के जमोली गांव निवासी भिकन सिंह का 47 वर्षीय पुत्र राजेश सड़क हादसे में घायल हो गया। सूचना पाकर मैके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने ललिता देवी व लाल सिंह की हालत चिन्ताजनक देखे हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414