उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गोडइयनपुर गाँव में संदिग्ध अवस्था में 22 वर्षीय विवाहिता ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। वहीं मृतका के पिता ने पति सहित ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मार डालने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गोडइयनपुर गांव निवासी दिलीप की पत्नी रेशमा देवी ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता कालीदीन निवासी बरीपाल थाना सजेती कानपुर नगर ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी चार वर्ष पूर्व किया था। कुछ दिन तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में दामाद व उसके परिवार वाले उसकी पुत्री को दहेज को लेकर आए दिन प्रताडित करते थे। मांग पूरी न होते देख ससुरालीजनों ने उसकी पुत्री की हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414