उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र जाफराबाद गाँव मे अपने मायके आई महिला को उसके पति ने गम्भीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी जानकारी पीड़िता के परिजन व ग्रामीणों को हुई तो आरोपी पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पीड़िता के इलाज व मेडिकल की कार्यवाई कर रही है। पीड़िता की माँ से मिली जानकरीं के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद गाँव निवासी छन्नू गोस्वामी ने अपनी 25 वर्षीय पुत्री रूबी देवी की शादी 21 फरवरी 2025 को कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर थानां क्षेत्र के सलीमपुर गाँव निवासी आलोक के साथ हिन्दू रीतिरिवाज व दान दहेज के साथ किया था।

शादी के कुछ दिन तो सब ठीक ठाक रहा उसके बाद दामाद आलोक ससुराल वालों से चार पहिया वाहन की माँग करने लगा। अपनी माँग मनवाने के लिए आए दिन अपनी पत्नी रूबी के साथ मारपीट कर उसको प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता की माँ ने आगे बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व अपनी माँग मनवाने के लिए रूबी को मायके लेकर आया था। ससुराल में ही अपनी पत्नी रूबी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी जानकारी माँ प्रभा देवी को हुई तो उसने शोर मचा दिया। जिससे ग्रामीणों जमा हो गए और उसको पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पीड़ित पत्नी को इलाज व मेडिकल के लिए बिंदकी सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मेडिकल की कार्यवाई कर रहे है। माँ ने बताया आरोपी पति ने पीड़िता रूबी का गला दबाया था इस लिए वह बोल नही पा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

ससुराल आए पति ने पत्नी को मारपीट कर गम्भीर रूप से किया घायल, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के किया हवाले
