उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थानां क्षेत्र के जमराँव गाँव में महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सरकारी 102 एम्बुलेन्स को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेन्स महिला को एम्बुलेन्स में सवार कर अस्पताल लौट रही थी। तभी रास्ते मे प्रशव पीड़ा तेज होने पर एम्बुलेन्स कर्मी ने एम्बुलेन्स को रोड किनारें खडी कर अपनी सूझबूझ व ऑनलाइन चिकित्सा से परिजनो के माध्यम से सुरक्षित प्रसव कराया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के जमराँव देवनार गाँव निवासी गोरे लाल की पत्नी माया देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सरकारी एम्बुलेंस बुलाई थी। जिसमें गर्भवती महिला को अस्तपाल ले जाते समय , तेज प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर ई.एम.टी विवेक सिंह ने सड़क के किनारे एंबुलेंस खड़ी करके अपनी सुझ-बुझ के साथ ऑनलाइन चिकित्सा व परिजनो के माध्यम से सुरक्षित प्रसव कराया, उसके बाद ई.एम.टी विवेक सिंह और पायलट राकेश कुमार द्वारा जच्चा बच्चा को नजदीकी सीएचसी हुसैनगंज में सुरक्षित भर्ती कराया। स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जच्चा के परिजन ने ई.एम.टी व पायलट की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

