उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गाँव के समीप जेसीबी का पंचर बनवा रहे सगे भाईयों पर बीती रात चार लोगो ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डन्डा व धारदार हथियारों से हमलाकर दो भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती घायलो से मिली जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र निवासी राकेश तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र अन्नू तिवारी अपने छोटे भाई प्रान्शू तिवारी के साथ रात लगभग 1 बजे लक्ष्मनपुर के समीप जेसीबी का पंचर बनवा रहा था।

तभी राधानगर निवासी राजा सिंह राहुल सिंह सोनू यादव अपने लगभग 1 दर्जन साथियों के साथ चार पहिया वाहन से आये और दोनो भाईयों पर लाठी डन्डा कुल्हाड़ी व तलवार से हमला कर दिया। जिससे दोनो भाई बुरी तरह घायल हो गये। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये।

उधर घायलों द्वारा परिजनों को जानकारी दी गई तो घर के लोग मौके पर पहुंचे तथा घायल भाईयों को थाने लाये जहां पुलिस ने उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद परिजनों की ओर से दी गयी तहरीर पर कार्यवाई शुरू कर दिया। हालाकि पुलिस की कार्यवाई के चलते दबंगो के हौसले बुलन्द है और पीडित परिवारों को सुलह न करने पर जाने से मारने की धमकी दे रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share