उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) -2026 के अन्तर्गत विशेष अभियान की तिथि 18.01.2026 (रविवार) को प्रत्येक मतदेय स्थल पर आलेख्य मतदाता सूची का वाचन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा सदर के अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज फतेहपुर में चल रहे मतदाता सूची के वाचन कार्यक्रम का जायजा लिया और संबंधितों को अवश्यक दिशा निर्देश दिए कि कोई भी मतदाता छूटने न पाए। उन्होंने आम जन मानस से कहा कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2026 के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06.01.2026 को किया गया है। उक्त के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 18.01.2026 को जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले कुल 2364 मतदेय स्थलों पर समस्त बी०एल०ओ० द्वारा अपने-अपने बूथ पर उपस्थित होकर सम्बन्धित आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का वाचन किया गया। जनपद के अधिकारियों द्वारा सतत् भ्रमण शील रहकर समस्त मतदेय स्थलों पर पर्याप्त संख्या में फार्म 6, 7, 8 एवं घोषणा पत्र के साथ बी०एल०ओ० उपस्थित रहें और मतदाता सूची का वाचन करवाया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियां यथा-दिनांक 31.01.2026 (शनिवार) तथा 01.02.2026 (रविवार) निर्धारित की गयी है। दावे / आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में आयोग द्वारा निर्धारित किये गये विशेष अभियान दिवसों में पदाभिहित स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी के साथ-साथ आवश्यक स्टाफ की व्यवस्था तथा पदाभिहित अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हेल्प डेस्क की स्थापना की जायेगी। अर्ह व्यक्तियों को मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित किये जाने हेतु फार्म-6 भरने में सहायता प्रदान की जायेगी। मतदाताओं से फार्म 6 पर नाम/पते की वर्तनी / स्पेलिंग आदि की शुद्ध प्रविष्टियां भरवाने के पश्चात् बी०एल०ओ० द्वारा बी०एल०ओ० ऐप पर फार्म-6 भरा जाएगा। बी०एल०ओ० ऐप पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित विविध गतिविधियां हैं, जिसमें फोटो चेक कर शुद्ध फोटो अपलोड किये जाने की भी व्यवस्था दी गयी है। अतः जहां आवेदक की फोटो नहीं लगी है या ब्लर (भद्दी) है, वहां नवीनतम फोटो लगायी जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त के अतिरिक्त ऑनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप ECINET मोबाइल एप एवं वेबसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म 8 घोषणा पत्र सहित एवं फार्म-7 सबमिट किया जा सकता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

