उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लगभग दो लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 2000 करोड़ रुपये की अनुदान राशि का अंतरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से रिमोट का बटन दबाकर किया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण फतेहपुर के आईटीआई परिसर स्थित ऑडिटोरियम में देखा और सुना गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट और गोरखपुर जनपदों के प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव और जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के पात्र लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जिससे लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। बताया गया कि प्रदेश में लगभग दो लाख लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी एक लाख रुपये की दर से पहली किस्त के रूप में कुल 2000 करोड़ रुपये की राशि सीधे बैंक खातों में भेजी गई है। इसके तहत के कुल 1685 लाभार्थियों के खातों में धनराशि हस्तांतरित की गई। इनमें नगर पंचायत असोथर के 256, बहुआ के 228, नगर पालिका परिषद बिंदकी के 49, नगर पालिका परिषद फतेहपुर के 287, हथगाम के 12, धाता के 20, खागा के 496, खखरेरू के 281, किशनपुर के 12 और कोड़ा जहानाबाद के 44 लाभार्थी शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के अंतर्गत लाभार्थियों को कुल ढाई लाख रुपये की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है, साथ ही 12 माह या उससे कम समय में आवास पूर्ण करने वाले लाभार्थियों को 10 हजार रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक डूडा के प्रभारी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सदर के अधिशासी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share