उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में आज पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के पूर्व सैनिकों एवं आर्मी वाइब्स वेलफेयर संगठन की महिलाओं की संयुक्त आकस्मिक बैठक रंजना कक्कड़ के नेतृत्व में कार्यालय दक्षिणी गौतम नगर में आयोजित की गई। जहां जनपद में बृद्धा आश्रम में बढ़ते हुए वृद्ध लोगों की संख्या और धार्मिक स्थलों के सामने भीख मांगने वालों में सर्वाधिक संख्या वृद्ध लोगों की बढ़ने पर चिंता व्यक्त की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि दिन प्रतिदिन बृद्धा आश्रम तथा धार्मिक स्थलों पर पर भीख मांगने वालों में शत प्रतिशत संख्या वृद्ध लोगों की है। और वह लगातार बढ़ती जा रही है। इसका जब उन्होंने अपने स्तर पर आकलन करवाया तब चौका देने वाले आंकड़े सामने आये की ऐसा सुनियोजित तरीके से परिवार की साजिश से उनको बैठाया जाता है। और वहां से प्राप्त धन को लड़के ले जाते हैं और उनसे उनका घर का खर्च चलता है। और ऐसा उन वृद्ध लोगों की मर्जी से होता है इसी प्रकार बृद्धा आश्रम में लोगों ने स्टे होम बना लिया है जहां से काफी लोग अवकाश लेकर अपने घर तथा रिश्तेदारियों में चले जाते हैं और पुनः कुछ समय पश्चात अपनी सुविधा अनुसार बृद्धा आश्रम में वापस आ जाते हैं। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियो को शपथ दिलाई गई की संगठन प्रत्येक वृद्ध व्यक्ति की पारिवारिक पृष्ठभूमि का पता करेगा और अन्य सामाजिक संगठनों से मदद लेकर तथा प्रशासन से मदद लेकर उनके परिवार से बात करके उनको पुनः परिवार में स्थापित करने का कार्य करेंगे। जिनका कोई सहारा नहीं होगा उनको बृद्ध आश्रम में भेजा जाएगा। महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने बताया की बार-बार कहने के बावजूद भी कोई भी वृद्ध महिला या पुरुष भीख मांगना पसंद करते हैं परंतु बृद्धा आश्रम में इसलिए जाना नहीं पसंद करते क्योंकि उनकी कमाई का जरिया समाप्त हो जाएगा। अब यह कार्य किसी मिशन की तरह तथा आंदोलन की तरह तब तक चलता रहेगा जब तक सभी वृद्ध लोगों को या तो उनके घर या बृद्धा आश्रम में समायोजित नहीं करा दिया जाएगा। धार्मिक स्थलों के सामने कोई भी वृद्ध भीख नहीं मांगने पाएगा। इस पुनीत कार्य में जनपद प्रदेश के लिए एक मिसाल कायम करेगा क्योंकि ऐसी बेकद्री वृद्ध लोगों की समाज के मुंह पर एक तमाचा है। इस अवसर पर अमर प्रसाद कक्कड़, सुमन सिंह मौर्य, किरण, स्वास्थ्य सुनीता देवी, साधना सिंह, भरोसा प्रसाद अग्निहोत्री, हीरालाल, रामराज स्वास्थ्य, सूबेदार प्यारेलाल, राजेश कुमार शुक्ला, आरके तिवारी आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share