उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरुं थाना क्षेत्र के दरियामऊ गांव के समीप अचानक चार पहिया वाहन के सामने जंगली जानवर आ गया। उसको बचाने के प्रयास में वाहन रोड किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। जिससे वाहन में सवार दंपति व चालक तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के छनैनी गांव निवासी स्वर्गीय रघुनंदन का 60 वर्षीय पुत्र इंद्र दत्त और उसकी 55 वर्षीय पत्नी शीला देवी गांव निवासी जमुना प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर के साथ चार पहिया वाहन में सवार होकर घर से किसी काम के लिए जा रहे थे। जब वह खखरेरुं थाना क्षेत्र के दरियामऊ गांव के समीप पहुंचे तभी अचानक वाहन के सामने सियार आ गया उसको बचाने के प्रयास में वाहन रोड किनारे लगे पेड़ से टकरा गया।

जिसमें वाहन चालक चंद्रशेखर और इंद्रदत्त उसकी पत्नी शीला देवी तीनों घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने शीला देवी को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए। गंभीर रूप से घायल इंद्र दत्त वह वाहन चालक चंद्रशेखर को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share