उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि रोड पर बुधवार शाम हुए जमींदार व अधिवक्ता जयराम मानसिंह की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में आज अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए शहर के मुख्य चौराहे को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। अधिवक्ताओं के बढ़ते आक्रोश के बाद मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं को घटना में शामिल अभियुक्त मृतक अधिवक्ता के मुंशी अंकित की गिरफ्तारी किए जाने की जानकारी दी साथ ही घटना में जो भी अन्य लोग शामिल हैं उनकी तत्काल गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। देर शाम हुई घटना के बाद रात में ही एडीजी व आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। जानकारी के मुताबिक मृतक जयराम मानसिंह सैकड़ों बीघे जमीन के मालिक थे।और अपनी 100 बीघा बेशकीमती जमीन बेचना चाहते थे। जिसकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

आपको बता दें कि मृतक जयराम मान सिंह जो शहर के बुलेट चौराहे के पास अपने परिवार और नौकरों के साथ रहते थे। परिजनों के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे अंकित नामक व्यक्ति उन्हें महर्षि विद्या मंदिर के पास स्थित उनके बाग में लेकर गया था। कुछ देर बाद अंकित ने परिजनों को फोन कर बताया कि जयराम मान सिंह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जब परिजन बाग पहुंचे तो वहां उनका शव पड़ा मिला। गले पर धारदार हथियार से किये गए वार के गहरे निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र करते हुए आगे की जांच में जुट गई थी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share