उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस – 2026 के अवसर पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर दिनांक 23.01.2026 को जनपद में सायं 6.00 बजे नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ब्लैक आउट मॉकड्रिल का आयोजन किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसमें उक्त तिथि को राजकीय इण्टर कॉलेज, तहसील सदर, में जिला प्रशासन द्वारा सांय 06:00 बजे से 6:30 बजे के मध्य ब्लैक आउट मॉकड्रिल आयोजित किया जायेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य है, कि नागरिकों को हवाई हमलों या युद्ध कालीन परिदृश्यों जैसी आपात कालीन स्थितियों हेतु तैयार करना। आम जनमानस ब्लैक आउट मॉकड्रिल के दौरान क्या करें, और क्या ना करें- 1. अपने घरों में इन्वर्टर व बत्ती को 23 जनवरी 2026 को सांय 06:00 बजे से 6:30 बजे के मध्य एकदम बंद कर दें। इस दौरान कोई भी प्रकाश ना करें।, 2. घबराये नही और बच्चों एवं पूरे परिवार को जागरूक करें, कि यदि भविष्य में दुश्मन देश द्वारा अगर कोई हवाई हमला किया गया तो उससे बचने हेतु पूर्व तैयारी की जा रही है।, 3. किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें।, 4. ब्लैक आउट मॉकड्रिल के दौरान अगर आप रोड पर हो तो वाहन की लाइट ऑफ कर दें।, 5. ब्लैक आउट मॉकड्रिल समाप्त होने के बाद ही जिला प्रशासन के निर्देश के उपरान्त ही घर से बाहर निकलें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share