उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार को विधानसभा स्तर पर गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अंतर्गत संगठनात्मक भूमिका को सशक्त करने हेतु समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया। सदर विधानसभा क्षेत्र की बैठक पूर्व विधायक विक्रम सिंह के बगिया में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू उपस्थित रहे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एसआईआर अभियान में तेजी लाने तथा पार्टी द्वारा निर्धारित आवश्यक बिंदुओं पर प्रभावी रूप से कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी निरंतर एसआईआर अभियान में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। अब द्वितीय चरण में संगठनात्मक भूमिका को और अधिक मजबूत करते हुए पार्टी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी स्वयं तय करनी होगी। बैठक में पूर्व विधायक विक्रम सिंह, नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल, उदय लोधी, कुलदीप भदौरिया, बच्चा तिवारी, संजय लाला, शरद श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र की एसआईआर समीक्षा बैठक गाजीपुर स्थित पंचायत भवन में आयोजित की गई, जहां उपरोक्त नेताओं द्वारा एसआईआर गतिविधियों को और गति देने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में अर्चना त्रिपाठी, सुरेश परमार, राममहेश निषाद, विनोद पांडेय, संजय हांडा सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में बिंदकी विधानसभा क्षेत्र की एसआईआर समीक्षा बैठक कुंवरपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू व जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने पार्टी पदाधिकारियों को मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने तथा संगठनात्मक दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही अब तक की संगठनात्मक भूमिका की बिंदुवार समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चेयरमैन राधा साहू, अतुल त्रिवेदी सहित सभी मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

