उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय एवं महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यह विधिक जागरूकता कार्यक्रम केशव कुंज, सिविल लाइन स्थित राजश्री उदय भान सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह के दुष्परिणामों, उससे जुड़े कानूनों तथा बाल अधिकारों के प्रति आमजन को जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के चेयरमैन राजेंद्र साहू, सदस्य राम कृष्ण पांडेय, बाल विवाह रोकथाम की प्रभारी नीरू पाठक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय से अनीत कुमार अग्रहरि एवं उमेश सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. के. बी. सिंह, समाजसेवी हर्ष पाण्डेय, ASTU से इंस्पेक्टर संजय पांडेय सहित अंकित, सरिता एवं अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने बाल विवाह को सामाजिक बुराई बताते हुए इसके विरुद्ध सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया तथा कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को जागरूक कर बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण का संदेश दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share