उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को नगर के नवबस्ता रोड बाईपास चौराहे पर पीडब्लूडी के अधिकारी व प्रसासन दो बुलडोजरों के साथ पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई। चौराहे से लगभग आठ सौ मीटर क़ी दूरी तक पीडब्लूड़ी क़ी जमीन गाटा संख्या 2113 पर सात लोगो द्वारा अवैध कब्जा करके कई दुकानों व मकानों का निर्माण करवाया गया था। इस जमीन पर नगर के ही शंकर सिंह द्वारा खागा उप जिलाधिकारी के कोर्ट मे मुकदमा दायर था। पर फैसले के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाई नहीं हो रही थी। इस संबंध मे शंकर सिंह के द्वारा इलाहबाद हाईकोर्ट मे याचिका दायर कर दिया। जिसके बाद आज इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेसानुसार पांच कब्जे दारो क़ी दुकानों पर विभागीय बुलडोजर चला कर सारी दुकाने व मकानों को जमीजोद कर दिया गया। वहीं दो लोग एक सत्ता पच्छ के नेता व सरकारी कर्मचारी के पारवारिक द्वारा फतेहपुर जिलान्यालय से स्टे लेने क़ी बात कही जा रही है। तो वही जनता के बीच दो लोगों क़ी दुकाने एक लोग क़ी लगभग पांच व एक क़ी बारह दुकानो पर विभाग द्वारा नहीं गिराने पर काफ़ी आक्रोश बना रहा। लोग कहते रहे की गरीब लोगों क़ी दुकाने गिरवा दिया और रसूख दारो क़ी दुकानों पर कोई कार्यवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है ज़ब की वही नंबर है तो विभाग इसे क्यों नहीं गिरवा रहा है यह कैसा न्याय है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share